समाचार लेख
दक्षता
सशक्तिकरण संस्थान उदयपुर
द्वारा पीसीओडी जागरूकता अभियान के अंतर्गत “बदलाव की शुरुआत – जागरूकता से ” श्रृंखला के अंतर्गत हाल ही में राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़गांव एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक
विद्यालय, सुंदरवास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दोनों विद्यालयों में कुल 200
से अधिक बालिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान
विशेषज्ञ डा सरोज मेनारिया चिकित्साधिकारी वैध भवानी शंकर आयुर्वेद चिकित्सालय सुंदरवास ने किशोरियों को पीसीओडी के कारण, लक्षण, रोकथाम
एवं स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी। बालिकाओं ने खुले मन से
प्रश्न पूछे तथा अपनी समस्याओं पर चर्चा की।
संस्थान की डा विशाखा बंसल
संस्था सचिव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य
किशोरियों में स्वास्थ्य
जागरूकता और आत्मविश्वास का विकास करना है, ताकि वे अपने शरीर और स्वास्थ्य के
प्रति सजग रह सकें। डा जयमाला दवे ने पहनावे के वस्त्रों की महत्ता बतायी ।
विद्यालय प्राचार्यों श्रीमती सारिका जैन एवं
श्रीमती किरन पोखरना एवं श्रीमती रेणु कुमावत
ने दक्षता संस्थान के प्रयासों की
सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डा अल्पना सिंह
सचिव ने कार्यक्रम का संचालन किया । डा जयमाला दवे ने पहनावे के वस्त्रों की
महत्ता बतायी एवं धन्यवाद प्रेषित किया गया ।
कार्यक्रम का समापन ‘बदलाव की शुरुआत – जागरूकता से’ के संदेश के साथ किया गया, जिसमें सभी बालिकाओं ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं जागरूक रहेंगी और दूसरों को भी जागरूक करेंगी।






















































































